मध्यप्रदेश के देवास में एक सरकारी कॉलेज है...यहां एक असिस्टेंट प्रोफेसर हैं...नाम है जुज़ेर अली... और काम ऐसा किया है कभी भी इनकी गिरफ्तारी हो सकती है... ये महाशय कहने के लिए तो केमेस्ट्री के प्रोफेसर हैं...लेकिन बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा धार्मिक मामलों में दिलचस्पी रखते हैं...और इसी चक्कर में एक ऐसा कांड कर दिया...कि पुलिस इन्हें शहर के कोने-कोने में तलाश रही है...13 सेकेंड के इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि क़ॉलेज का ग्राउंड चमचमाती रंगोली से सजा है....इस बीच ना जाने प्रोफेसर को क्या सनक सवार हुई....आव देखा ना ताव एक एक करके सभी रंगोलियों को अपने जूते तले रौंद दिया.